यमकेश्वर, 13 फरवरी। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी, यमकेश्वर पौड़ी में राजनीति विज्ञान विभाग विभागीय परिषद के अंतर्गत 13 फरवरी को भाषण प्रतियोगिता विषय ‘अधिकार एवं कर्तव्य एक दूसरे के पूरक है’ का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। छात्र/छात्राओं ने अधिकारों का महत्व बताते हुए नागरिक कर्तव्यों पर भी प्रकाश डाला और भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों व मौलिक कर्तव्यों को बताते हुए भारतीय संविधान को दुनिया सबसे अच्छा संविधान बताया।
प्रतियोगिता का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गिरिराज सिंह ने किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में अर्थशास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर विनय कुमार पांडे, समाजशास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रामसिंह सांवत, अंग्रेजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील प्रसाद देवराड़ी निर्णायक रहे।
निर्णायक मंडल के अनुसार भाषण प्रतियोगिता में कु. अदिति 5th सेमेस्टर प्रथम स्थान, कु. काजल 1st सेमेस्टर द्वितीय स्थान तथा शिवम 5th सेमेस्टर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के साथ इतिहास विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उमेश कुमार त्यागी ने अपने विचार रखते हुए छात्र/छात्राओं का मार्ग दर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।