Advertisement Section
Header AD Image

सीसीटीवी कैमरों से लैस हुआ पलटन बाजार, महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम, DM-SSP ने किया शुभांरभ

Read Time:3 Minute, 28 Second

देहरादून, 1 फरवरी। पलटन बाजार में आने वाले महिलाओं की सुरक्षा के लिए बाजार और उसके आसपास के क्षेत्रों में चिन्हित किए गए 15 स्थानों पर 22 सीसीटीवी कैमरे और 15 डिजिटल पीए सिस्टम का जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने शुभारंभ किया. दरअसल अक्टूबर में महिला सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा पलटन बाजार और उसके आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए थे.

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि महिला सुरक्षा और सुविधा की नजर से कुछ अन्य बाजारों और भीड़ वाले स्थानों को भी चिन्हित किया गया है, जहां सीसीटीवी कैमरे और पिंक बूथ स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यातायात सुधार की दिशा में पहल करते हुए यातायात के दबाव वाले चौराहों और तिराहों पर भी ट्रैफिक लाइटों की संख्या को बढ़ाया गया है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से महिला सुरक्षा और आम जनता की सुविधा के लिए पलटन बाजार और उसके आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे भीड़ वाले स्थानों पर सतर्क नजर रखने के साथ-साथ यातायात प्रबंधन में भी सहायक सिद्ध होंगे. उन्होंने कहा कि कैमरों के साथ स्थापित डिजिटल पीए सिस्टम के माध्यम से अस्थाई अतिक्रमण के साथ-साथ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को कंट्रोल रूम के माध्यम से चेतावनी दी जा सकती है.

जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने कार्यक्रम के बाद आईएसबीटी फ्लाई ओवर का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान आईएसबीटी फ्लाई ओवर के हरिद्वार बाईपास की ओर जुड़ने वाले मार्ग पर दोनों तरफ यातायात के सुचारू संचालन और उससे यातायात पर पड़ने वाले प्रभाव की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

जनपद में चिन्हित 49 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कराया गया, जिसमें सुधारीकरण की कार्रवाई गतिमान है. शहर के 49 जंक्शनों पर जेब्रा क्रासिंग और स्टॉप लाइन निर्मित करवाने के लिए यातायात और लोक निर्माण विभाग की टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण करवाया गया और महत्वपूर्ण तिराहों और चौराहों पर लाइन निर्मित करवाई गई. बाकी पर अग्रिम कार्रवाई गतिमान है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स के मेडल टैली पर सर्विसेज ने 14 गोल्ड के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया
Next post एसजीआरआरयू जाॅब उत्सव में छात्र-छात्राओं को मिले लाखों के जाॅब ऑफर