श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते हुए एक होटल से 8 युवतियों सहित 15 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, सभी को देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
बता दें पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जनपद उधम सिंह नगर की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए काशीपुर अनाज मंडी पुलिस चौकी के नजदीक होटल पैराडाइज में छापेमारी के दौरान 8 युवतियों सहित 15 लोगों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है, पकड़े गए युवक युवतियों के पास से तलाशी लेने पर पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है,
देह व्यापार के इस पूरे चलन को होटल स्वामी वेदप्रकाश चौहान एवं उनकी पत्नी की मुख्य भूमिका सामने आई है, जिनको गिरफ्तार करने में पुलिस ने तलाश तेज कर दी है, पकड़ी गई महिलाओं में दो नाबालिग युवतियां भी शामिल है, जिनसे पूछताछ में उन्होंने बताया है कि उनकी मां ही उनसे देह व्यापार का धंधा करवाती है,
पुलिस ने इन दोनों नाबालिग युवतियों को उचित अभिरक्षा में सौंप दिया है, उक्त प्रकरण के संबंध में थाना कुंडा पर अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा-3/4/5/6/7/8/9 ,354/IPC व 7/8/16/17 एवं पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ,पकड़े गए सभी व्यस्क अभियुक्तों को बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।