श्रीनगर गढ़वाल, 30 अक्टूबर। श्रीनगर गढ़वाल कीर्तिनगर से लापता हुई किशोरी को पुलिस ने नजीबाबाद से ढूंढ निकाला। किशोरी को भगाने में संलिप्त तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अपहरण की धारा जोड़ी गई है।
कीर्तिनगर में धर्मांतरण कराने के आरोप को लेकर मंगलवार को हिन्दू संगठनों ने विशेष समुदाय की दुकान में तोड़फोड़ की थी। कीर्तिनगर कोतवाली में भी हंगामा काटा था। कुछ दिन पूर्व कीर्तिनगर क्षेत्र में एक नाबालिग के विशेष समुदाय के युवक द्वारा धर्मांतरण करने व लव जिहाद का आरोप लगा था।
इसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। नाबालिग लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी परिवर्तित कर लिया था। इस संबंध में परिजनों ने कोतवाली में तहरीर भी दी थी। जिस विशेष समुदाय के युवक पर आरोप लगा था वह मौके से फरार हो गया था।
कीर्तिनगर कोतवाली का लोगों ने किया घेराव
कीर्तिनगर क्षेत्र से लापता किशोरी की बरामदगी व एक स्थानीय युवक के इस प्रकरण में शामिल होने की सूचना पर कीर्तिनगर क्षेत्र की महिलाओं व अन्य लोगों ने कोतवाली का घेराव किया। इस दौरान लोगों ने इस प्रकरण की पूरी जांच करने व इसमें शामिल अन्य लोगों के नाम उजागर करने की मांग की।
कोतवाली में पहुंचे भाजपा नेता लखपत भंडारी, कुलदीप रावत, प्रमेंद्र पंवार आदि ने कहा कि मामले के तार अन्य से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द पुलिस मामले में संलिप्त अन्य लोगों के नाम उजागर कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। कोतवाली निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि जिस रात किशोरी लापता हुई थी, उसके सीसीटीवी फुटेज निकाले गए तो फुटेज में किशोरी के साथ दो व्यक्ति नजर आए। व्यक्तियों के साथ वह एक जिम में भी गए, वहीं से किशोरी लापता हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मंगलवार सांय पुलिस ने किया गिरफ्तार
कीर्तिनगर कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि इस घटना का मुख्य आरोपी 23 वर्षीय सलमान उर्फ ईशान निवासी ग्राम अकबरापुरा चौगांवा थाना नजीबाबाद और सहअभियुक्त 24 वर्षीय शान मलिक निवासी ग्राम आजमपुर तुलसी उर्फ गढ़ी नजीबाबाद को सहानपुर नजीबाबाद से उसके मकान से बीते मंगलवार सांय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जाखणी क्षेत्र की महिलाओं के साथ ही बड़ी संख्या में युवकों ने भी बुधवार को भी कीर्तिनगर कोतवाली पहुंचकर घटना के विरोध में तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिए जाने की मांग की। बडियारगढ़ से जिला पंचायत सदस्य अमित मेवाड़ और पंकज उनियाल, संदीप नेगी, सूरज नौटियाल आदि जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अब मुसलमानों को जो बतौर किराएदार रखेगा उसका सामाजिक बहिष्कार भी होगा।
भोलीभाली बालिकाओं को बरगलाने का काम कर रहा बड़ा गिरोह
भाजपा पौड़ी के जिला उपाध्यक्ष लखपत भंडारी ने कहा कि भोलीभाली बालिकाओं को बरगलाने को लेकर एक समुदाय विशेष का बड़ा गिरोह काम कर रहा है। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल से कहा कि इस घटना में पर्दे के पीछे जो लोग हैं उन्हें भी चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी जरूरी है।