Advertisement Section

प्रतापनगर नव दांपत्य जोड़ा गिरा गहरी खाई में दोनों गंभीर रूप से हुए घायल।

Read Time:1 Minute, 59 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

 प्रतापनगर के दिजुला घाटी के चवाडगाड़ की है घटना ।

ग्राम प्रधान सिलारी सूरज रमोला के अनुसार मोहन लाल गुना देवी की पिछले माह ही शादी हुई थी मोहनलाल दिचलि गाँव का निवासी है और उसकी ससुराल सिलारी गांव में है मोहनलल अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल सिलारी आया था और आज दोनों वापस अपने गाँव जा रहे थे गाड़ी न मिलने के कारण मोहनलाल ने अपने दोस्त को बाइक लेकर लेने को बुलाया और अपनेआप दोनों लोग पैदल ही चल दिए घर से लगभग 2से3 km आगे ही पहुचे थे कि अचानक गुना देवी का पैर फिसला और मोहनलाल  पत्नी को बचाने के चक्कर में दोनों लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गए जब  दोस्त उनको लेने आया और उसने रास्ते में पूछा कि यहां से दो लोग भी गए तो लोगों ने कहा कि हां यहां से दो लोग गए लेकिन दोस्त ने कहा कि वे उस तरफ नहीं गए तब कोरदी सिलारी के  ग्रामीणों ने उनकी खोजबीन की तो रास्ते में उनका बैग मिला जिसकी निशानदेही पर लोगों ने उनको खाई में ढूंढने का काम किया दोनों  लगभग 500 मीटर गहरी खाई में मिले दोनों ही बेहोशी की हालत में थे दोनों को ग्रामीणों द्वारा सड़क पर लाया गया ग्राम प्रधान सिलारी सूरज रमोला ने 108 को फोन कर PHC हलेथ में फर्स्ट एड देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने विज्ञान धाम का दौरा किया
Next post नई टिहरी चंबा पुलिस लाइन में पुलिस भर्ती प्रक्रिया में आज 132 युवक पर 73 युवतियां हुई उतीर्ण।