देहरादून, 9 अप्रैल। ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान के प्रमाण पत्र की जांच शुरू हो गई है. मामला जाति प्रमाण पत्र में गलत दावे से जुड़ा है. इस पर जिलाधिकारी स्तर पर पहली सुनवाई की गई. पहली सुनवाई में ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान के प्रमाण पत्र की स्क्रूटनी की गई. हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिलाधिकारी इस मामले में प्रमाण पत्र की जांच कर रहे हैं.
जिलाधिकारी को चार हफ्ते में सौंपनी है जांच रिपोर्ट
ऋषिकेश मेयर शंभू पासवान को लेकर तब चर्चा तेज हुई जब एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को चार हफ्ते में शंभू पासवान के प्रमाण पत्र की जांच करने के निर्देश दिए. इस मामले में पहली सुनवाई आज की गई है. देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने मामले पर जानकारी दी. उन्होंने कहा इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देशों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है. अभी मामले में प्रमाण पत्र की स्क्रूटनी हो रही है.
निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने दाखल की याचिका
शंभू पासवान ने हाल ही में निकाय चुनाव के दौरान भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की है. हाई कोर्ट में निर्वाचित मेयर शंभू पासवान के जाति प्रमाण पत्र को लेकर याचिका दाखिल की गई थी. जिसमें उनके प्रमाण पत्रों को लेकर किए गए दावे को गलत बताया गया. मामले में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने यह याचिका दाखिल की. याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने देहरादून के जिलाधिकारी को प्रमाण पत्र की जांच के निर्देश दिए थे.
फिलहाल जिलाधिकारी के स्तर पर पहली सुनवाई की जा रही है, जिसमें प्रमाण पत्र की स्क्रूटनी की जा रही है. इसको लेकर जिलाधिकारी संबंधित पक्षों को भी सुनेंगे. जिसके बाद लीगल राय लेने के बाद प्रमाण पत्र को लेकर अंतिम स्थिति साफ हो सकेगी.