Advertisement Section

सौम्या जैन ने 10वीं बोर्ड में 94.8% के साथ टॉप किया; नितिन खंकरियाल ने 97.4% के साथ 12वीं बोर्ड में टॉप किया

Read Time:2 Minute, 27 Second

 

देहरादून: ओलंपस हाई स्कूल ने आज सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करे। 10वीं कक्षा में सौम्या जैन 94.8% अंक हासिल कर टॉपर बनीं, समृद्धि रावत ने 94.4% अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया और हर्षिता ने 93.8% अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया।10वीं कक्षा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले कई छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, जिनमें काव्या कश्यप – 93.6%, रिद्धि जैन – 93%, आध्यांश वैश्वर – 92.6%, आशिता अरोड़ा – 90.8%, श्रुति धीमान – 90.6%, शुभ भटनागर – 90.6%, और आयुष रावत- 90.4% शामिल रहे।

12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम में नितिन खंकरियाल ने 97.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, शौर्य कुमार ने 96% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा जन्मेजय प्रताप टोंक ने 93.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइंस स्ट्रीम में टॉप करने वाले अन्य छात्रों में लक्ष्य नेगी ने 92% और अशहर अहमद कुमार ने 91.8% अंक हासिल किए।

12वीं क्लास के कॉमर्स स्ट्रीम में टिया धीमान ने 91.2% अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया, जबकि ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में श्रियाल अरोड़ा ने 95.6% अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए ओलंपस हाई स्कूल के प्रबंध निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला और प्रिंसिपल अनुराधा मल्ला ने उनके भविष्य के प्रयासों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने शिक्षकों की समर्पित टीम की भी सराहना की जिनकी कड़ी मेहनत ने 100% उत्तीर्ण दर में योगदान दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत
Next post विधानसभा अध्यक्ष ने जल आपूर्ति की समस्या के निवारण के लिए कोटद्वार जल संस्थान को पत्र लिखकर जवाब मांगा।