Advertisement Section

बरिष्ठ पत्रकार जीतमणि पैन्यूली का प्रेस सुविधा में सुधार करने के लिए महानिदेशक ऒर जिलाधिकारी को पत्र

Read Time:3 Minute, 58 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड ।

सेवा में
श्रीमान जिलाधिकारी     स्थान देहरादून3/3/2020 
देहरादून ।
बिषय : देहरादून सेचलने वाली बसे , अलीगढ़ यात्रा उत्तराखंड रोडवेज ग्रामीण डिपो की बस न0 UK07PA/3109 के कंडक्टर ,स्टेशन इंचार्ज के दुर्व्यवहार करने के संबंध में।
श्रीमान  जिलाधिकारी देहरादून से वार्ता करने के बाद मुझे सीट  छोड़नी नहीं पड़ी । मेरे  कैमरे मैन सहायक को सीट के अभाव में रोकना पड़ा जिससे दो दिन खराब और होंगे।
महोदय,
अनुरोध है कि देहरादून से अलीगढ़ के लिए दिनांक 2 ,मार्च,2022 को 5 बजकर 5 मि 0135 2640970 पर कल बात की है। उन्होंने कहा कि 8.15 पर रात्रि में आजियेगा ।हम उनके कहने के अनुसार आये ।तो कॉऊंटनर पर बुकिंग बाबू ने कह दिया कि कंडक्टर के पास जाइएगा।वही सीटें देगा।प्रश्न यह है कि बुकिंग काउंटर से बुकिंग नही करने के पीछे किसको अनैतिक लाभ पहुंचाने का काम निगम कर्मचारियों की फ़ौज कर रही है।
चूंकि प्रेस का ऑनलाइन बुक नहीं होता इस लिये कंडक्टर ही बस में प्रेस की सीटें देता है।उनको कोड मीडिया का निगम से दिये जाते हैं।यह पर वह कुछ कंडक्टर मनमानी करते है । यह गाड़ीUK07PA/3109 केऊपर पर  यात्रियों की सुभिधा देने के लिए निगम के अधिकारियों के मोबाइल न0 लिखे होते हैं agm सहित सभी के  नम्बर मिटा रखा है। यह सब गोल माल भ्र्ष्टाचार करने के लिए हो रहा है। अक्सर जिस सीट पर पत्रकारों को बिठाते हैं मैं उस पर बैठ गया था। जब उस सीट पर बैठे व्यक्ति निगम का स्टाफ बताने वाले से हमें धमकाने के लहजे में कह कि प्रेम से उठ जाओ ,फिर समझा ना पड़ेगा।यानी पहले सीट बेचने की चोरी फिर सीनाजोरी। रास्ते मे चुप रहे।जब 415 बजे प्रातः उतरे तो कहने लगे पहले बताईये हम जारहे है। उनको समझाया कि आयेन्दे से आप सभी कन्डक्टर साथियों को कह डिजयेगा कि पत्रकारों, की सीट गाड़ी के प्रस्थान करने पर गेट के बाहर तक  करें।कह दिया कि इसके आदेश कराइयेगा।
अतः आप से अनुरोध है कि महाप्रबंधक परिचालन उत्तराखंड परिवहन निगम  को प्रेस प्रतिनिधियों से सौहार्द बनाये रखने की अपेक्षा करने के लिए निर्देश देने की कृपा कीजिए।साथ ही व्यबस्था को कभी कभी देखने के लिए सम्बंधित परगना के SDM को आदेश देने की अपेक्षा हम करते हैं।
साथ ही श्रीमान महानिदेशक सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग से अनुरोध है  कि समस्त जिलाधिकारीयों ,महाप्रबंधक परिचालन उत्तराखंड परिवहन निगम को पत्रकारों को दिन प्रतिदिन होने वाली परेशानी का हल सौहार्दपूर्ण व्यबहार दीपो के कर्मचारी सरकार के निर्देश का पालन करने में बनाये रखें।
सादर भवदीय
जीतमणि पैन्यूली
संपादक
पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय सा0 स0 पत्र

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सीईओ को पत्र लिख फर्जी मतों को निरस्त करने की उठाई मांग
Next post राजभवन में किया जाएगा महिला सशक्तीकरण पर एक सेमिनार आयोजित राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ।