Advertisement Section

जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार, आठ उपाध्यक्ष, तीन मंत्री व दो संगठन मंत्री बनाए गए

Read Time:4 Minute, 14 Second

देहरादून। उत्तराखंड में श्रम कानून के तहत पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का आज विस्तार किया गया। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रवीण मेहता के निर्देशानुसार कार्यकारिणी में सभी जिलों से पदाधिकारी व सदस्यों को शामिल किया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर अल्मोड़ा से प्रकाश पंत, जोशीमठ से प्रकाश कपरूवाण, चंपावत से नारायण दत्त भट्ट, देहरादून से एस पी उनियाल, संजीव शर्मा, चैतराम भट्ट, जाहिद अली, व अधीर मुखर्जी की ताजपोशी की गयी। प्रदेश मंत्री पद पर टिहरी से शीशपाल रावत, डोईवाला से राजेंद्र वर्मा व विनय भट्ट को लिया गया है। प्रदेश संगठन मंत्री काशीपुर से श्रवण कुमार देहरादून से वीरेंद्र गैरोला को बनाया गया है।
आडिटर पद पर देवेंद्र प्रसाद चमोली व कार्यालय मंत्री पद पर विजय शर्मा का मनोनयन किया गया। इसके अतिरिक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों में वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत, अरुण प्रताप सिंह, गोविंद पुन्डीर, संजीव पंत, सुरेश उप्रेती, गीता चैहान, खालिद, कंवर सिंह सिद्दू, दीपक गुप्ता, अनिल वर्मा शामिल हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रवीण मेहता व प्रदेश महामंत्री गिरीश पंत ने कहा कि यूनियन निरंतर पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत है। यूनियन का उद्देश्य पत्रकारों के हितों की सुरक्षा करना है। बैठक में पत्रकारों की कई समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि अति शीघ्र यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा। बैठक में यूनियन की स्मारिका निकाले जाने पर सहमति व्यक्त की गयी। बैठक में तय किया गया अगस्त या सितंबर माह में देश के सबसे बड़े संगठन इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन ( आईजेयू ) का एक अधिवेशन देहरादून में आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर के सौ से अधिक पत्रकार अधिवेशन में शामिल होंगे। बैठक मे वरिष्ट पत्रकार गजेन्द्र रावत के खिलाफ सरकार के इशारे पर दर्ज मुकदमें की निन्दा की गयी। बैठक में कहा गया यह संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात है। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रसाद मिश्रा ने की। बैठक में गिरीश पन्त, द्दिजेन्द्र बहुगुणा, आरती वर्मा, एस पी उनियाल, अशोक प्रसाद मिश्रा, वेनीराम उनियाल, कंवर सिंह सिद्दू, अनिल वर्मा, मूलचन्द शीर्षवाल, उमाशंकर प्रवीण मेहता, अभिनव नायक, चैतराम भट्ट, नारायण दत्त भट्ट, बलदेव चन्द भट्ट, विजय कुमार शर्मा, सुरेश पोडिला, दीपक गुप्ता, अधीर मुखर्जी, किशन गुसाई, सविता शर्मा,ललिता बलूनी, अनुराधा ढांैढियाल, रक्षा शर्मा, विजय लक्ष्मी, विरेश कुमार, विरेन्द्र दत्त गैरोला आदि शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राज्यपाल ने मोहिनीअट्टम कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
Next post खनन नीति पर सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग