Advertisement Section

रामनगर में दहशत का माहौल फिर किया बाघ ने बाइक सवार पर हमला।

Read Time:2 Minute, 12 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

रामनगर। बाघ के हमले के प्रत्यक्षदर्शी रहे जिप्सी के ड्राइवर मोहित ने बताया कि बॉबी जब सर्पदुली रेंज में उस जगह पहुंचा, जहां बाघ के हमले की एक घटना हो चुकी थी, तभी अचानक झाड़ी से निकलकर बाघ सामने आ गया। पलक झपकते ही उसने बॉबी पर हमला कर दिया, लेकिन बॉबी की किस्मत अच्छी थी क्योंकि जिप्सी में बैठे लोगों ने शोर मचाया और जिप्सी को बाघ की तरफ तेज़ी से दौड़ाया। जिप्सी बाघ तक पहुंच पाती, उसके पहले ही बाघ गायब हो गया।
यह घटना नैनीताल ज़िले में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व की है। ढिकाला ज़ोन 15 जून से पर्यटकों के लिए बन्द कर दिया गया है, लेकिन इस ज़ोन के बन्द होते-होते कॉर्बेट प्रशासन के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। यहां के सर्पदुली रेंज में एक बाघ लगातार लोगों पर हमला कर रहा है। 15 जून से 17 जून तक 2 बाइक सवारों पर यह बाघ हमला कर चुका है। इन हमलों में एक की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया है। 15 जून को कॉर्बेट में मज़दूरी करने वाले खलील अहमद पर तब हमला हुआ, जब वह रेंज में चल रहे एक निर्माण कार्य में जाल बांधने के काम के लिए जा रहा था। तभी उस पर बाघ ने हमला कर दिया और मानपुर ठाकुरद्वारा के रहने वाले खलील की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को फिर उसी जगह बाघ ने एक बीट वॉचर बॉबी चंद पर हमला कर उसे घायल कर दिया, जिसे गंभीर हालात के चलते हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अरविंद केजरीवाल अग्निपथ योजना’ का विरोध कर रहे सेना में भर्ती के आकांक्षी युवाओं के समर्थन में सामने आए।
Next post केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लागू कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं|