Advertisement Section

पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या की।

Read Time:2 Minute, 20 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून व्यक्ति जिसने अपना नाम चंगेज खान पुत्र लियाकत अली निवासी हरभजवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून बताया चौकी आईएसबीटी में उपस्थित आकर बताया कि मैंने दिनांक 13-05-2022 की रात्रि में अपनी पत्नी सवाना को गला दबाकर मार दिया है।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर के द्वारा स्वयं व व0उ0नि0 एवं चौकी प्रभारी आईएसबीटी मय फ़ोर्स मौके पर जाकर देखा तो उक्त महिला मृत अवस्था मे पडी थी। तत्काल फील्ड यूनिट व फौरेन्सिस टीम को बुलाया गया।

अभियुक्त चंगेज खान पुत्र लियाकत अली निवासी हरभजवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 48 वर्ष से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी सवाना अपने मोबाइल फोन से लूडो खेलती थी और किसी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन बात भी करती थी,मेरे द्वारा कई बार मना भी किया गया किन्तु वहां नही मानी जिस कारण मैंने दिनाँक 13-05-2022 की रात्रि को गुस्से में आकर अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी है।

मौके से मृतका का मोबाइल फोन और अभियुक्त का मोबाइल फोन कब्जे पुलिस लिया गया। अभियुक्त चंगेज खान उपरोक्त को बताकर कारण गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त को आज न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
चंगेज खान पुत्र लियाकत अली निवासी हरभजवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 48 वर्ष ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने बोर्ड बैठक में लिया। महत्वपूर्ण निर्णय ल
Next post व्यापारियों को मिलने वाले दुर्घटना बीमा के साथ साथ सामान्य मौत पर भी बीमा की सुविधा मिलनी चाहिए।