Advertisement Section

उत्तराखंड में नए साल से पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदलेंगे और स्टेशन पर स्टॉपेज टाइम भी बढ़ेगा.

Read Time:2 Minute, 32 Second
देहरादून, 25 दिसम्बर। 1 जनवरी 2025 से नए टाइम टेबल में स्टेशनों का स्टॉपेज टाइम बढ़ने जा रहा है. साथ ही नए टाइम टेबल में अब पैसेंजर ट्रेनों के नंबर भी बदल रहे हैं. जीरो नंबर में अब पैसेंजर ट्रेनों के नंबर भी बदल रहे है. जीरो नंबर से चल रही ट्रेनें अब कोरोना काल से पहले वाले नंबर से ही संचालित होगी.
बता दें कि साल 2020 में कोविड काल के दौरान पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल का टैग लगाते हुए जीरो नंबर से चलाया जा रहा था. जीरो होने से इनका किराया भी तीन गुना था. जनरल की टिकट 10 रुपए की बजाय जीरो से चल रही पैसेंजर ट्रेनों का किराया 30 रुपए था, लेकिन कुछ समय पहले किराया पुराना हो गया पर नंबर अब तक नहीं बदले, जिसके चलते अब एक जनवरी से कोरोना से पहले नंबर अब बदले जाएंगे. साथ ही यात्रियों और कारोबारियों की सुविधाओं पर भी फोकस किया गया है.
सहारनपुर से देहरादून का पहले 04373-74 और अब 54341-42 नंबर है.
नजीबाबाद से कोटद्वार का पहले 04387-88 और अब 54385-86 नंबर है.
चंदौसी से ऋषिकेश का पहले 04359-60 और अब 54463-64 नंबर है.
मुरादाबाद से सहारनपुर का पहले 04301-02 और अब 64565-66 मेमू ट्रेनें नंबर है.
मुरादाबाद से लालकुआं का पहले 05331-32 ओर अब 55301-02 नंबर है.
मुरादाबाद से रामनगर का पहले 05333-34 और अब 65303-04 नंबर है.
मुरादाबाद से काशीपुर का पहले 05353-54 और अब 65307-08 नंबर है.
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 01 जनवरी 2025 से मंडल में पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को जीरो की जगह पुराने नंबरों से चलाया जाएगा. साथ ही नए टाइम टेबल में स्टेशनों का स्टॉपेज टाइम बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दो मिनट रुकने वाली ट्रेनें पांच मिनट और आठ मिनट रुकने वाली ट्रेनें 10 मिनट रुकेगी.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सैनिक स्कूल एडमिशन का फॉर्म जारी, देख लें कक्षा 6 और 9 में प्रवेश की तारीखें
Next post गुजरात से गंगा स्नान के लिए आए परिवार के दो बच्चों की डूबने से मौत, परमार्थ घाट के पास हुआ हादसा