Advertisement Section

देहरादून के लोगों को जल्द ही मेट्रो ट्रेन में सफर करने की सौगात मिल सकेगी मेट्रो रूट प्लान होगा बेहत खास ।

Read Time:3 Minute, 2 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड ।

देहरादून में जल्द दौड़ेगी मेट्रो इन जगहों पर बनेंगे रेलवे स्टेशन और बेहद खास होगा रूट प्लान
भारतीय रेलवे, उत्तराखण्ड में लगातार अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। जहां ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है वहीं अब राजधानी देहरादून में लोगों जल्द ही मेट्रो ट्रेन में सफर करने की सौगात मिल सकती है। जी हां.. बीते पांच वर्षों से सरकारी मंत्रालयों के चक्कर काट रहे देहरादून में नियो मेट्रो चलाने के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने अंतिम मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेज दिया है। अब केंद्र की अंतिम मंजूरी मिलने के बाद देहरादून के इस प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है।
इस संबंध में अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार प्रथम चरण में देहरादून के दो रूटों पर नियो मेट्रो चलाना चाहती है। जिसमें केंद्र सरकार के साथ पचास प्रतिशत की हिस्सेदारी निर्धारित की गई है वहीं दूसरे चरण में राज्य सरकार का प्रस्ताव मेट्रो के जरिए हरिद्वार-ऋषिकेश से जोड़ने का है। बताया गया है कि दो चरणों में पूरे होने वाली इस प्रोजेक्ट की प्रस्तावित लागत वर्तमान में लगभग 1600 करोड़ रुपये आंकी गई है। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा लोन लेने की बात कही जा रही है।
यह है प्रस्तावित रूट और यहां बनेंगे स्टेशन:- दो रूटों पर प्रस्तावित इस नियो मैट्रो ट्रेन के लिए राज्य सरकार द्वारा क‌ई स्टेशन निर्धारित किए गए हैं। एफआरआई से रायपुर (13.9 किमी) रूट पर एफआरआई, आईएमए ब्लड बैंक, दून स्कूल, कनॉट प्लेस, घंटाघर, गांधी पार्क, सीएमआई, आराघर, नेहरू कॉलोनी, अपर बद्रीश कॉलोनी, अपर नत्थनपुर, ओएफडी, हाथीखाना, रायपुर आदि स्थानों पर स्टेशन निर्धारित किए गए हैं। जबकि आईएसबीटी से गांधी पार्क (दूरी 8.5 किमी) रूट पर आईएसबीटी, सेवलाकला, आईटीआई, लालपुल, चमनपुरी, पथरीबाग, रेलवे स्टेशन, कोर्ट आदि स्थानों पर स्टेशन बनाए जाएंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post दून हॉस्पिटल में शुरु हुयी MRI डायग्नोस्टिक व्यवस्था बना राजधानी का एकमात्र सार्वजनिक अस्पताल ।
Next post राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉक्टर गीता खन्ना से मुलाकात की जताई बच्चों की सुरक्षा की चिंता ।