Read Time:2 Minute, 24 Second
सहकार भारती (केन्द्रीय) के उत्तरराखण्ड प्रभारी श्री अमरनाथ तिवारी जी एवं सहकार भारती महानगर देहरादून के अध्यक्ष श्री श्री मणिराम नौटियाल जी ने श्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, श्री सतपाल महाराज कैबिनेट मंत्री- पंचायत राज एवं पर्यटन विभाग, श्री गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री – कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग एवं श्री चन्दन रामदास मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग से शिष्टाचार भेंट की। श्री अमरनाथ तिवारी केन्द्रीय प्रभारी एवं श्री मणिराम नौटियाल महानगर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री एवं अन्य कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें सहकार भारती के उत्तराखण्ड में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजन एवं लोगों की आर्थिक उन्नति में सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बिषय में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त आगामी माह जून 2022 के आखिरी सप्ताह में होने वाली सहकार भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी दी गई। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में केन्द्रीय के अध्यक्ष एवं अन्य केन्द्रीय एवं सहकार भारती उत्तराखण्ड के पदाधिकारियों की उपस्थित में बिभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विमर्श एवं निर्णय लिये जायेंगे। इस मौके पर श्री मणि राम नौटियाल , अध्यक्ष सहकार भारती महानगर देहरादून अमरनाथ तिवारी प्रभारी सहकार भारती उत्तराखंड और अनुराग पांडे जिला उपाध्यक्ष सहकार भारती नैनीताल आदि मौजूद थे।