Advertisement Section

पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से मार कर उतारा मौत के घाट ।

Read Time:5 Minute, 9 Second

हरिद्वार। हरिद्वार में रविवार को दोहरे हत्याकांड की खबर से सनसनी फैल गई। घटना दोपहर बाद बहादराबाद के मरगूबपुर गांव की है। पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं इसके बाद गुस्से में आकर उसके सौतेले बेटे ने मां की गला दबाकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि इनामुलहक जमील और उसकी पत्नी सितारा के बीच झगड़ा हुआ था। सितारा शनिवार रात ही घर आई थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ तो गुस्से में सितारा ने पति इनामुलहक पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जब यह सब इनामुलहक के बेटे तोहिद को पता लगा तो गुस्से में आकर उसने अपनी सौतेली मां सितारा का गला दबा दिया। जानकारी के अनुसार तोहिद खुद थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र के गांव मरगूबपुर में रविवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। डबल मर्डर से शहर में सनसनी फैल गई। गृहकलह के चलते पत्नी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर पति को मौत को घाट उतार दिया। इसके बाद पिता की हत्या के चश्मदीद बेटे ने तकिया-चुन्नी से गला घोंटकर सौतेली मां की हत्या कर दी। मां की हत्या कर देने के बाद सीधे बहादराबाद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण करते हुए आरोपी बेटे ने पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया। आनन-फानन में गांव में पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोहरे हत्याकांड से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। रविवार दोपहर करीब ढाई बजे बहादराबाद थाने पहुंचे 22 वर्षीय तौहिद पुत्र इनामुल हक निवासी गांव मरगूबपुर ने जब पुलिस के समक्ष जानकारी बयां की तब पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। युवक ने पुलिस को बताया कि दोपहर के वक्त उसकी सौतेली मां पिता से झगड़ रही थी, जिसके बाद उसकी मां ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पिता पर हमला कर दिया। गर्दन पर कई वार होने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
पिता की मौत से गुस्साकर उसने चुन्नी से सौतेली मां को गला घोटकर मार डाला। युवक के यह जानकारी देने पर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। एसओ नितेश शर्मा तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़े। इधर, गांव में घर के बाहर हुजूम उमड़ा हुआ था। घर के अंदर खून से लथपथ इनामुल हक (60) और उसकी पत्नी सितारा (50) के शव पड़े थे। घटनास्थल से पुलिस ने खून से सनी कुल्हाड़ी, तकिया एवं चुन्नी भी बरामद करते हुए कब्जे में ले ली।
पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि मृतक की गांव में ही किराना की दुकान थी और उसकी खेती भी है। करीब दस वर्ष पूर्व उसकी पत्नी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी, जिससे उसके नौ बच्चे हैं। करीब दो वर्ष पूर्व उसने सहारनपुर जिले की रहने वाली सितारा से निकाह किया था लेकिन कई माह पूर्व विवाद होने के चलते सितारा अपने घर वापस चली गई थी। शनिवार को ही सितारा वापस लौटकर आई थी। रविवार की सुबह उसका पति से विवाद हो गया, जिसके बाद उसने पति की हत्या कर दी और बेटे ने मां को मार दिया। नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया गृह कलह के चलते घटना घटित होने की बात सामने आई है। रविवार सुबह चाय बनाने को लेकर विवाद की शुरुआत हुई थी। घटना के वक्त पेशे से टाइल्स पत्थर का कार्य करने वाले आरोपी तौहिद के अलावा उसके दो भाई अब्दुल कलाम और खुशनसीब भी मौजूद थे, जो भी चश्मदीद हैं। बताया कि इस संबंध में कार्रवाई कर की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post धामी ने पुलिस जवानों की ग्रेड पे की समस्या का किया समाधान ।
Next post द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में निधन,देश में शोक।