Read Time:2 Minute, 48 Second
श्रीनगर, 6 सितम्बर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र 9 सितंबर तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण होने के बाद हाई स्कूल, इंटरमीडिएट मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जायेगा।
गढ़वाल विवि में यूजी के लिए सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश हो रहे थे, लेकिन छात्रों द्वारा सीयूईटी के माध्यम से प्रवेश के बाद रिक्त बची सीटों को मेरिट के आधार पर भरने की मांग की गई थी। मांगों पर कार्रवाई करते हुए विवि द्वारा स्नातक पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छात्र समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने कहा कि गढ़वाल विवि के तीनों परिसरों समेत संबद्ध कॉलेजों में सीयूईटी के बाद जिन पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त बची है, उनके लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है।
बताया कि छात्र ऑनलाइन पंजीकरण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर ले की जिस पाठ्यक्रम में मेरिटके आधार पर प्रवेश के लिए वह पंजीकरण कर रहा है उसमें उक्त कॉलेज में सीट रिक्त हे या नहीं। बताया कि गढ़वाल विवि के बिड़ला चौरास परिसर में बी कॉम, हॉर्टिकल्चर, फॉरेस्ट्री, में सीटें भर चुकी हैं। इन पाठ्यक्रमों में छात्र बिड़ला-चौरास परिसर के लिए पंजीकरण न करें। कहा कि बीए, बीएससी समेत अन्य पाठयक्रमों में सीटें रिक्त हैं। प्रो़ एमएस नेगी ने कहा कि एलएलबी, बीएड, बीटेक में प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही एडमिशन दिए जाते हैं इसलिए छात्र इन कोर्स में भी आवेदन नहीं कर सकते हैं। बताया कि 9 सितंबर तक पंजीकरण करने के बाद मेरिट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर छात्र प्रवेश ले सकता है।