Advertisement Section

पौड़ी मे खनन कर रही एक ही नंबर प्लेट की दो जेसीबी परिवहन बिभाग ने की सीज ।

Read Time:1 Minute, 57 Second

 


श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून :- पौड़ी मे परिवहन विभाग ने खनन कार्य में लगी दो ऐसी जेसीबी मशीन को सीज किया है जिनकी नम्बर प्लेट मे अंकित नम्बर एक ही है इस प्रकरण से परिवहन विभाग भी हैरानी में है कि आखिर दोनो जेसीबी मशीन का नम्बर आखिरकार एक जैसा कैसे अंकित हो सकता है। परिवहन विभाग अब इस गडबडी की जांच में जुट गया है कि आखिर ये गलती परिवहन विभाग से नम्बर प्लेट जारी करने में हुुई है या फिर फर्जी नम्बर लगाकर ही जेसीबी खनन कार्य में संचालित की जा रही थी। दोनो जेसीबी मशीन पर एक ही जैसा नम्बर UK12F1489 नम्बर अंकित है हैरत की बात ये भी है कि दोनो जेसीबी मशीन एक ही स्थान से परिवहन विभाग ने बरामद की हैं जो कि खनन कार्य मे  लगी हुई थी जिससे सवाल ये भी उठ रहे है कि जेसीबी मालिक की अगर इस प्रकरण में कोई  गडबडी नहीं थी तो उसने इसकी शिकायत आखिर क्यो परिवहन विभाग से क्यों नहीं की और मामले में चुपी अब तक क्यो सादी रही है। वहीं गडबडी होने के प्रकरण पर परिवहन विभाग के आरटीओ राजीव मेहरा का कहना है कि वे इस प्रकरण की जांच करवा रहे हैं वहीं जांच पूरी होने तक जेसीबी को जब्त किया गया है अगर नम्बर प्लेट ही फर्जी पाई गयी तो जेसीबी मालिक के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बारिश होने से जंगलों में लगी आग शांत होने से वन विभाग को सुकून मिला।
Next post 2 साल बाद फिर से होगा विरासत महोत्सव, 1995 से हो रहा है विरासत महोत्सव का आयोजन ।