Read Time:1 Minute, 22 Second
श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून। राजधानी से मंगलवार को राजभवन में उत्तराखण्ड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से नि से ओड़िशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल ने शिष्टाचार भेंट की। ओड़िशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल उत्तराखण्ड के दौरे पर हैं तथा वह देवभूमि उत्तराखण्ड के कई स्थानों का भ्रमण करेंगे।
वही इस मौके पर उत्तराखण्ड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेनि ने उनसे भेंट कर विभिन्न समसमायिक विषयों पर चर्चा की तथा उन्हें राजभवन का भी भ्रमण कराया। ओड़िशा के राज्यपाल ने राजभवन नैनीताल की वास्तुकला को देखकर इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तुकला का बेजोड़ और अद्भुत नमूना है यह एक ऐतिहासिक इमारत है। इस दौरान राज्यपाल ने उन्हें बद्रीनाथ मंदिर की प्रतिकृति एवं राजभवन नैनीताल पर आधारित एक पुस्तक भेंट की।
0
0