Advertisement Section

उत्तराखंड परिवहन निगम यात्रियों को बड़ी सुविधा देने जा रहा है।

Read Time:2 Minute, 41 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड ।

देहरादून – प्रदेश में भी अत्याधुनिकता से लगातार सभी प्रकार के कारोबार जो जुड़ी रहे है इसके अलावा सरकारी काम काज भी लगातार अत्याधुनिकता की ओर लगातार बढ़ रहे हैं अब राज्य में पर्यटन सीजन के आने से पहले ही इस बार परिवहन निगम रोडवेज भी अपनी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लग गया है। रोडवेज बसों में हमेशा टिकट को लेकर आने वाली दिक्कतों को देखते हुए इस बार उत्तराखंड परिवहन निगम यात्रियों को बड़ी सुविधा देने जा रहा है। दूसरे राज्यों या दूरदराज से आने वाले पर्यटक हो या फिर राज्य से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए अब ऑनलाइन टिकट मोबाइल ऐप बनाने की तैयारी हो रही है। परिवहन निगम के इस ऐप के जरिए यात्री न सिर्फ अपना टिकट बुक कर सकेंगे बल्कि अपनी सीट भी सुनिश्चित कर सकेंगे। गौरतलब है कि अप्रैल से लेकर अगस्त तक पर्यटन सीजन चलता है इस दौरान परिवहन निगम की सबसे ज्यादा आय होती है। बीते वर्षों में कोविड-19 की वजह से रोडवेज को भारी नुकसान हुआ लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है की पर्यटन सीजन पहले से अच्छा होगा। अब तक परिवहन निगम के लिए ऑनलाइन टिकट इन की व्यवस्था निगम की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कराई जा सकती है, लेकिन तकनीकी कारणों से कभी-कभी दिक्कतें आ जाती हैं। अब मुख्य सचिव ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निगम की आय बढ़ाने और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं। लिहाजा टिकटों की बुकिंग के लिए ऑनलाइन मोबाइल ऐप बनाने को कहा है। जिसके बाद से परिवहन निगम इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है। यह माना जा रहा है कि पर्यटन सीजन से पहले यह मोबाइल ऐप तैयार होकर जनता को समर्पित किया जाएगा।जिससे जनता को भी बहुत सुविधा होगी और शीट को लेकर खीच खीच भी दूर हो पाएगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post गाजियाबाद के इलाइचीपुर गांव में एक महिला ने अपने तीन साल के बेटे और दो बेटियों को जहर मिला भोजन देने के बाद आत्महत्या कर ली ।
Next post हरीश रावत ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की दी हिदायत ।