Advertisement Section

सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

Read Time:2 Minute, 39 Second

 

देहरादून। सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती-ढालवाला की मासिक बैठक कैलाश चन्द्र पैन्यूली की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान ने कहा की 14 बीघा, राजीव ग्राम में लोगों के पालतू कुत्ते आम राहगीरों को काटने के लिये दौड रहे हैं तथा आवारा सांडों के सड़क पर होने से हर समय बच्चों व बुजुर्गों को खतरा बना रहता है।
संगठन मांग करता है कि नगरपालिका पालतू कुत्तों के मालिकों की पहचान कर मालिकों को चेतावनी जारी की जाय। बैठक को सम्बोधित करते हुए कोषाध्यक्ष जबर सिंह पंवार ने शासन से प्रदेश के समस्त चिकित्सालयों में राजकीय पेन्शनर्स को आई.पी.ड़ी.की भांति ओ.पी.डी. निःशुल्क कराये जाने की प्रबल मांग की है। उन्हांेने कहा कि जिन पेंशनरों ने भूलवश विकल्प नहीं का दिया है उन्हें एक बार हाँ का विकल्प भरने का मौका दिये जाने की प्रबल मांग की जाती है। बैठक में शीला रतूडी, प्रेमवती पाण्डेय, भगवती प्रसाद उनियाल, पूर्ण सिंह रावत, शक्ति प्रसाद सेमल्टी, दर्मियान सिंह जेठूडी, मोहन सिंह रावत, पूर्णा नन्द बहुगुणा, विजेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह भंडारी, खुशहाल सिंह राणा, श्रीओम शर्मा, जोत सिंह सुरियाल, सुरतानन्द पैन्यूली, शंकर दत्त पैन्यूली, भोला सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह चौहान, अब्बल सिंह चौहान, कृष्ण कुमार वर्मा,गोरा सिंह पोखरियाल, लाला राम पैन्यूली, संग्रामसिंह राणा, सहदेव सिंह लाटियान, ओमप्रकाश थपलियाल, जगदम्बा प्रसाद भट्ट, मनोहरी लाल भारती, देवेन्द्र दत्त जोशी, बलबीर सिंह पंवार, प्रेम सिंह मस्तवाल, प्रेम बहादुर थापा, गोविंद सिंह जेठूडी, दिवसपति पैन्यूली, जौहरीलाल थपलियाल आदि उपस्थित थे।

  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को विधानसभा अध्यक्ष ने किया सम्मानित
Next post जंगलों में आगजनी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता गोष्ठी आयोजित