Advertisement Section

नदियों का जलस्तर बढ़ा, बारिश की चेतावनी, रायपुर में रेड अलर्ट जारी।

Read Time:2 Minute, 25 Second
 श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून। राजधानी में अचानक हुई तेज बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गयी। उधर रिस्पना और बिंदाल नदी में भी इसके चलते अचानक पानी का स्तर बढ़ गया है। हालांकि मौसम विभाग की तरफ से देहरादून में तेज बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं था, लेकिन देहरादून में बारिश शुरू होते ही राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से भारी बारिश और बादल फटने तक की चेतावनी के संदेश दिए जाने लगे हैं।
राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में तेज बारिश को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संदेश ने लोगों में अफरा-तफरी मचा दी है। संदेश में लिखा गया था कि देहरादून के रायपुर क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 80 से 150 मिली मीटर की बारिश होने की बात कही गई। यही नहीं लोगों को सचेत रहने की बात कहते हुए सौंग नदी के आसपास रहने वाले लोगों को खासतौर पर अलर्ट करने की कोशिश की गई। बताया गया कि इससे हल्के बादल फटने की स्थिति भी आ सकती है। जिससे रिस्पना और सौंग नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ सकता है। अलर्ट जारी होते ही अगले कुछ मिनटों में ही देहरादून में तेज बारिश होने लगी। यह बारिश करीब एक घंटे तक ही हुई। बारिश होने के बाद रिस्पना नदी में जलस्तर बढ़ गया। बारिश के कारण सड़कों पर भी पानी भर गया। इसके साथ ही मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। यहां तीन जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post शिक्षक करे आचरण नियमावली का पालन, शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत।
Next post 170 करोड की बिजली आयोग की स्वीकृति के बिना खरीदना सरकार की नाकामी रघुनाथ सिंह नेगी।